क्या आपकी भी इन 5 बैंकों में एफडी है तो तुरंत करें चेक, घट गई हैं ब्याज दरें

रिजर्व बैंक (आरबीआई) की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद से बैंक लगातार अपनी फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर घटा रहे हैं। ज्यादातर बड़े बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरें घटा चुके हैं। ऐसे में जानना जरूरी है कि आपकी जिस बैंक में एफडी है उसमें ब्याज दर कितनी घटाई गई है। हालांकि बैंक एफडी पर जब ब्याज दर घटाते हैं तो यह नई एफडी पर ही लागू होती है। ऐसे में यह जानना फायदेमंद होता है कि अब कितना ब्याज मिल रहा है। एफडी सभी को जरूर करानी चाहिए। एफी पर बैंक से मिलने वाला निश्चत होता है, जो तय समय पर मिल जाता है। ऐसा फायदा केवल पोस्ट ऑफिस में ही मिलता है। अगर कोई अपने पैसों को रिस्क फ्री रखना चाहता है तो एफडी में पैसा रखना अच्छा है।

State Bank 

(SBI) ने विभिन्न समयावधि की  Fix Deposit (FD) की ब्याज दरों को घटा दिया है। अब 179 दिनों तक के लिए FD पर 50-75 आधार अंकों की कमी की गई है। 7 दिनों की परिपक्वता वाली FD से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर अब 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं एक वर्ष से 2 वर्ष के बीच Mature होने वाली FD पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 2 से लेकर 3 वर्षों में Mature होने वाले FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं 3 और 5 साल के बीच maturity पर FD पर 6.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है। SBI 5 साल और 10 साल के बीच maturity वाली FD पर 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है।

Panjab National Bank

Panjab National Bank (PNB) 7 दिनों से 45 दिनों के जमा 5 फीसदी ब्याज और 46 दिनों में 333 दिनों में Mature होने वाली FD पर 6.3 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 साल की FD के लिए PNB 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 वर्ष से अधिक और 3 साल तक की Maturity वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 3 साल और 10 साल के बीच Mature होने वाली FD पर 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। FD की नई दरें 1 अगस्त 2019 से प्रभावी हैं।

AXIS Bank

Axis bank 7 दिनों और 6 महीनों के बीच maturity वाली FD पर 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 6 महीने से 9 महीने के बीच maturity वाली FD पर 6.50 फीसदी और 9 महीने और 1 वर्ष के बीच FD पर 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 1 और 2 वर्ष की maturity वाली Fixed Deposit पर 7.2 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। 2 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए FD पर 7.2 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल से लेकर 10 साल के बीच maturity वाले FD पर 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

HDFC Bank

HDFC Bank 7 से 45 दिनों की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। 46 दिनों से लेकर 6 महीने में mature होने वाली FD पर 6 फीसदी दर दे रहा है। HDFC Bank 1 साल की maturity वाली FD पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 साल से 2 साल तक की FD पर 7.20 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल से लेकर 3 साल की maturity अवधि वाली FD पर 7.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 3 से 5 साल में mature होने वाली FD पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल से 10 साल के बीच परिपक्व होने वाली FD में 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

ICICI Bank

ICICI Bank 7 दिन की Maturity से लेकर 1 साल से कम की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। 2 से लेकर 3 साल की FD पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। वहीं 3 साल से लेकर 5 साल के बीच की FD पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 5 साल से लेकर 10 साल के बीच की FD पर 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

Get more details here:
Derivative-Free Trial, Financial Advisory Company, Financial Planning
Call on:9977499927
* Investment & Trading in securities market is always subjected to market risks, past performance is not a guarantee of future performance