मजबूत फाइनेंशियल प्लान बनाना आसान नहीं है. लोग अक्सर इसे लेकर उलझन में रहते हैं. वडोदरा की वेल्थ मैनेजमेंट फर्म इंवेस्टमार्ट के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर कार्तिक अय्यर के पास इस समस्या का हल है. उनका मानना है कि कुछ बातों को ध्यान में रखकर यह काम किया जा सकता है. कार्तिक 12 जुलाई को सूरत में आयोजित ईटी वेल्थ इंवेस्टमेंट वर्कशॉप के 14वें संस्करण में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यशाला में पहुंचे लोगों से 9 मुख्य बिंदु साझा किए जो मजबूत फाइनेंशियल प्लान बनाने में आपकी मदद करेंगे. आइए, यहां इनके बारे में देखते हैं.
इसे भी पढ़ें: अपने फाइनेंशियल प्लान को बनाये और भी बेहतर जानिए ये 7 तरीक़े !
1. खर्च करने से पहले बचत करें
2. इमरजेंसी फंड बनाएं
3. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
4. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
5. रिटर्न की असल दर पर फोकस करें
6. लक्ष्य के आधार पर निवेश करें
7. सही एसेट क्लास को चुनें
इसे भी पढ़ें: अपने फाइनेंशियल प्लान को बनाये और भी बेहतर जानिए ये 7 तरीक़े !
1. खर्च करने से पहले बचत करें
2. इमरजेंसी फंड बनाएं
3. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
4. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें
5. रिटर्न की असल दर पर फोकस करें
6. लक्ष्य के आधार पर निवेश करें
7. सही एसेट क्लास को चुनें