अब Currency Exchange करना हुआ आसान, Best Deals के लिए जानिए ये टिप्स |

अगर आप विदेश के सफर पर जा रहे हैं तो जाहिर है कि आपको उस देश की CURRENCY चाहिए होगी। इसके लिए आपको CURRENCY  एक्सचेंज कराना होगा। लेकिन बेस्ट डील पाने के लिए CURRENCY  एक्सचेंज बैंक ढूंढना, ऑनलाइन एक्सचेंज प्रोवाइडर्स या उस देश में जाकर CURRENCY  एक्सचेंज डील ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, वहीं आपके पैसे भी ज्यादा खर्च हो सकते हैं।



थोड़ी तैयारी कर लें तो फालतू की परेशानी और पैसों के नुकसान से भी बच जाएंगे।

पहले से तैयारी करें

CURRENCY एक्सचेंज कराने से पहले मौजूदा मिड-मार्केट एक्सचेंज रेट पता कर लें। इसके बाद बैंकों, एक्सचेंज सेंटर्स या ऑनलाइन प्रोवाइडर्स की ऑफर्स की तुलना कर लें। इससे आपको रेट का आइडिया हो जाएगा।

फॉरेन एक्सचेंज के कॉस्ट को समझें

फॉरेंन एक्सचेंज के चार्ज को लेकर स्पष्ट रहें क्योंकि कहीं-कहीं आपको कुछ हिडेन चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं। इसलिए समझ लीजिए कि आप किस चीज के लिए लिए कितने पैसे खर्च कर रहे हैं। प्रोवाइडर्स आपसे कमीशन, फ्लैट फी, हैंडलिंग फी या मिनिमम चार्ज के तौर पर एक्स्ट्रा पैसे ले सकते हैं। 

कम से कम करें ट्रांजैक्शन

हर CURRENCY EXCHANG ट्रांजैक्शन की लागत होती है, इसलिए आप जितना कम ट्रांजैक्शन करेंगे, उतने कम पैसे चुकाने होंगे। कई बार ट्रांजैक्शन करने से अच्छा है एक बार में एक बड़े अमाउंट का ट्रांजैक्शन करा लें। कुछ ऑनलाइन प्रोवाइडर्स एक निश्चित अमाउंट के ऊपर के ट्रांजैक्शन पर अच्छे रेट देते हैं या कमीशन फीस पर छूट देते हैं।

धोखाधड़ी से सावधान रहें

हर CURRENCY  के जाली नोट होते हैं, इसलिए धोखाधड़ी से बचने के लिए असली नोटों से परिचित हो लेना अच्छा है। असली और नकली नोटों में पहचान होना जरूरी है। नोट के सिक्योरिटी फीचर्स और वॉटरमार्क वगैरह को पहचान लें। लेकिन फिर भी कभी-कभी जाली नोट पहचानना मुश्किल होता है, इसलिए हमेशा विश्वसनीय और प्रतिष्ठित एक्सचेंज प्रोवाइडर्स से ही मनी एक्सचेंज कराएं।

Get more details here: 
Derivative-Free Trial, Financial Advisory Company, Financial Planning
Call on:9977499927
* Investment & Trading in securities market is always subjected to market risks, past performance is not a guarantee of future performance