ज्यादातर छोटे business man अपने personal finance से जुड़े
मसलो को अनदेखा
करते हैं, उनका
ज्यादा ध्यान business से जुड़े
वितीय मसलो पर
होता हैं वे
मानकर चलते हैं
की business अच्छा चलेगा तो
उनकी personal responsibilities
अपने-आप पूरी
हो जाएगी। ऐसे
में वे business के
जोखिम से जुड़े
पहलुओ को भी
नज़रअंदाज करते हैं।
Business में वेतन भोगी की तरह हर महीने salary नहीं मिलती, कुछ महीनो में आपके खर्च आपकी income से अधिक होते हैं कई business लोन पर भी संचालित होते हैं। यदि आपका नकदी के प्रवाह पर नियंत्रण नहीं हैं या इसको अलग करके नहीं रखा हैं तो business से related खर्चो के लिए आपको savings से पैसे निकालने पड़ सकते हैं। यह अच्छी आदत नहीं हैं इसकी पूर्ति के लिए कम से कम छह महीने का emergency fund बनाना चाहिए।
आपको अपने जीवन स्वास्थ्य और दुर्घटना जैसे निजी risks के अलावा business में आग-चोरी, कर्मचारियों के विश्वासघात-एक्सीडेंट आदि जोखिमो का सामना करना पड़ता हैं। वही आपको यदि कुछ हुआ हो तो लेनदारो के जोखिम को भी मैनेज करने की जरुरत होती हैं। इन सभी जोखिमो को बीमा कंपनी पर transfer करना चाहिए और जहाँ लेनदारो का जोखिम हो वह जीवन बीमा पालिसी “married woman property act” के तहत खरीदनी चाहिए, इससे बीमा claim की राशि पर जीवन-साथी और बच्चों के अलावा कोई अन्य दावा नहीं कर सकेगा। परिवार के लिए उचित बीमा कवर ले इससे आपात स्थिति आने पर business वितीय रूप से प्रभवित नहीं होगा।
Business में अनुशासित बने रहने के लिए बेहतर यही हैं की खुद को salary दे, इससे अधिक काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। अगले साल वेतन बढाया भी जा सकता हैं business अच्छा चला तो खुद को bonus भी दे सकते हैं। business से सम्बंधित हर तरह की गतिविधियों की planning पहले से बना कर चले इससे आपको personal finance की planning में मदद मिलेगी मासिक आय और खर्च मालूम होने से आप अपनी बचत का personal finance के लिए प्रभावी तरीके से use कर पायेंगे।
हर professional के पास अपने खास क्षेत्र की expertise होती हैं और एक व्यक्ति सभी क्षेत्रो का expert नहीं हो सकता charted accountant जहां आपके खातो को मैनेज करने, corporate act, audit आदि में आपकी help कर सकता हैं वही एक finance planner “Risk management”, “Investment planning” आदि में आपका मार्गदर्शन कर सकता हैं ये दोनों ही अलग-अलग areas के expert होते हैं इसलिए कौनसी सलाह किस expert से लेनी हैं यह मालूम होना चाहिए यदि आप सही answer चाहते हैं तो सही व्यक्ति से question करें।
ये आप छोटे
business man हैं और आपने
अपने business और personal finance को अलग-अलग नहीं
कर रखा हैं
तो निश्चित मानिए
business में दिक्कते आने पर
आपके personal finance पर असर
पड़ना तय हैं।
आपके business goals होने चाहिए,
जो personal goals के लिए
भी मददगार हो।
दोनों क्षेत्रो में
अपनी वितीय स्थिति
अच्छी तरह manage कर
सके, इसके लिए
इन बुनियादी बातोँ
का ध्यान रखना
चाहिए।
Business के
लिए
अलग
से
रखे
emergency fund
Business में वेतन भोगी की तरह हर महीने salary नहीं मिलती, कुछ महीनो में आपके खर्च आपकी income से अधिक होते हैं कई business लोन पर भी संचालित होते हैं। यदि आपका नकदी के प्रवाह पर नियंत्रण नहीं हैं या इसको अलग करके नहीं रखा हैं तो business से related खर्चो के लिए आपको savings से पैसे निकालने पड़ सकते हैं। यह अच्छी आदत नहीं हैं इसकी पूर्ति के लिए कम से कम छह महीने का emergency fund बनाना चाहिए।
सभी तरह के
risks के
लिए
उचित
बीमा
कवर
ले
आपको अपने जीवन स्वास्थ्य और दुर्घटना जैसे निजी risks के अलावा business में आग-चोरी, कर्मचारियों के विश्वासघात-एक्सीडेंट आदि जोखिमो का सामना करना पड़ता हैं। वही आपको यदि कुछ हुआ हो तो लेनदारो के जोखिम को भी मैनेज करने की जरुरत होती हैं। इन सभी जोखिमो को बीमा कंपनी पर transfer करना चाहिए और जहाँ लेनदारो का जोखिम हो वह जीवन बीमा पालिसी “married woman property act” के तहत खरीदनी चाहिए, इससे बीमा claim की राशि पर जीवन-साथी और बच्चों के अलावा कोई अन्य दावा नहीं कर सकेगा। परिवार के लिए उचित बीमा कवर ले इससे आपात स्थिति आने पर business वितीय रूप से प्रभवित नहीं होगा।
कर्मचारियों के
तरह
करे
काम
Business में अनुशासित बने रहने के लिए बेहतर यही हैं की खुद को salary दे, इससे अधिक काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। अगले साल वेतन बढाया भी जा सकता हैं business अच्छा चला तो खुद को bonus भी दे सकते हैं। business से सम्बंधित हर तरह की गतिविधियों की planning पहले से बना कर चले इससे आपको personal finance की planning में मदद मिलेगी मासिक आय और खर्च मालूम होने से आप अपनी बचत का personal finance के लिए प्रभावी तरीके से use कर पायेंगे।
Accountant और
adviser में फर्क समझे
हर professional के पास अपने खास क्षेत्र की expertise होती हैं और एक व्यक्ति सभी क्षेत्रो का expert नहीं हो सकता charted accountant जहां आपके खातो को मैनेज करने, corporate act, audit आदि में आपकी help कर सकता हैं वही एक finance planner “Risk management”, “Investment planning” आदि में आपका मार्गदर्शन कर सकता हैं ये दोनों ही अलग-अलग areas के expert होते हैं इसलिए कौनसी सलाह किस expert से लेनी हैं यह मालूम होना चाहिए यदि आप सही answer चाहते हैं तो सही व्यक्ति से question करें।